UPSRTC Conductor Rozgar Mela: यूपी में मेरठ, इटावा समेत 8 जिलों में कल लगेगा रोजगार मेला

लखनऊ। यूपी सरकार महिलाओं के कैरियर को लेकर ज्यादा सक्रिय है। महिलाओं के जीवन के विकास के लिये इन दिनों प्रदेश भर में महिलओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिये 8 जिलों में यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा महिला संविदा परिचालकों की भर्ती के लिए कल लगेगा रोजगार मेला। मेरठ, इटावा, आजमगढ़, हरदोई और देवीपाटन जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचना बहुत जरुरी है। 3200 पदों पर भर्ती के लिये रोजगार मेले का आयोजन परिवहन निगम करने जा रहा है। बताते चले कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की ओर से महिला अभ्यर्थियों के लिए संविदा परिचालक पद पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस कड़ी में कल यानी 22 जुलाई को मेरठ, इटावा, आजमगढ़, हरदोई और गोण्डा, बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है।
आवेदक के आवश्यक दस्तावेज
महिला परिचालक पद पर रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे, जिनमें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, CCC कंप्यूटर प्रमाणपत्र, और यदि उपलब्ध हो तो एनसीसी, एनएसएस, या उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) जैसे अतिरिक्त योग्यता प्रमाणपत्र शामिल हैं। इसके अलावा, पासपोर्ट साइज फोटो, सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति एवं उनकी स्वप्रमाणित फोटोकॉपी भी अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी।

आवेदक की पात्रता
रोजगार मेलों में भाग लेने वाली महिला अभ्यर्थियों के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं। चयन के लिए अभ्यर्थी का उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन या कौशल विकास मिशन का सदस्य होना और न्यूनतम योग्यता 12वीं पास जरूरी है। इसके अलावा, NCC ‘B’ प्रमाण पत्र, NSS, या स्काउट गाइड संस्था का राज्य/राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र रखने वाली महिलाएं भी पात्र होंगी। इन दस्तावेजों के बिना भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास तथा CCC कंप्यूटर प्रमाणपत्र जरुरी है।