यूपी बनेगा देश का सबसे बड़ा हेल्थकेयर और मेडिकल टेक्नोलॉजी हब: मुख्यमंत्री योगी

27-76-1768728168-784939-khaskhabar

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी लखनऊ में यूपी हेल्थटेक कॉन्क्लेव 1.0 का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश केवल 25 करोड़ की आबादी वाला राज्य नहीं है, बल्कि देश और पड़ोसी राज्यों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति का सबसे बड़ा केंद्र भी है। सरकार मेडिकल टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर इनोवेशन और फार्मा मैन्युफैक्चरिंग को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर हब बनाने की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

स्वास्थ्य ढांचे में ऐतिहासिक सुधार

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले पौने नौ वर्षों में प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं। वर्ष 2017 से पहले यूपी में सरकारी और निजी क्षेत्र मिलाकर 40 मेडिकल कॉलेज थे, जो आज बढ़कर 81 हो गए हैं। इसके अलावा दो एम्स, 100 से अधिक जिला अस्पताल, सैकड़ों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स स्थापित किए गए हैं, जिससे ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब 5.5 करोड़ परिवारों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जो प्रति परिवार ₹5 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करते हैं। पात्र परिवार जिन्हें शामिल नहीं किया गया, उन्हें मुख्यमंत्री योजना के माध्यम से कवर किया गया है।

सफलता में मातृ और शिशु स्वास्थ्य सुधार

योगी ने कहा कि प्रदेश ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय सुधार किया है। संस्थागत प्रसव अब राष्ट्रीय औसत के बराबर हैं। कई जनपदों में ट्यूबरक्लोसिस नियंत्रित हो चुका है। इंसेफेलाइटिस, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और कालाजार जैसी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया है। वर्ष 2017 में इंसेफेलाइटिस के खिलाफ निर्णायक अभियान शुरू किया गया, और मात्र दो वर्षों में इस बीमारी को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।

टेक्नोलॉजी और मेडिकल हब की दिशा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगला लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘ईज़ ऑफ लिविंग’ विजन को साकार करना है। इसके लिए टेली कंसल्टेशन, टेलीमेडिसिन और एआई आधारित स्क्रीनिंग का उपयोग गांव स्तर से किया जाएगा, ताकि मरीज को अनावश्यक रूप से दूर न जाना पड़े। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस पार्क और ललितपुर में बल्क ड्रग फार्मा पार्क का विकास युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

उन्होंने युवाओं, स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स के लिए सरकार की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सही अवसर और संसाधन मिलने पर हर व्यक्ति योग्य बन सकता है। प्रदेश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षित वातावरण और सिंगल विंडो सिस्टम मौजूद हैं।

योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों और उद्योग जगत को उत्तर प्रदेश आने का आमंत्रण देते हुए कहा कि प्रदेश मेडिकल टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और फार्मा के क्षेत्र में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया का प्रमुख केंद्र बन सकता है।

एक नज़र