UP Weather: बादलों की आवाजाही ने बढ़ायी उमस भरी गर्मी, मौसम विभाग का बारिश का अलर्ट

download

लखनऊ: यूपी में मॉनसून की बारिश के साथ गर्मी की का भी एहसास हो रहा है। बादलों की आवाजाही के कारण उमस से गर्मी बढ़ रही है। एक बार फिर बारिश में कमी आने से उसम ने पारा बढ़ा दिया है। अब मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। मॉनसून की वापसी के साथ यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि लगभग 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन के लिए गरज के साथ बादल बरसेंगे।

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी और पश्चिम यूपी के ज्यादातर जिसों में शुक्रवार से भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, पश्चिम यूपी में शुक्रवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई। वहीं, आईएमडी का अलर्ट है कि कई जिलों में गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले पांच दिनों में बारिश और तेज होगी। साथ ही कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी के साथ लगभग 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया । इनमें महोबा, चित्रकूट, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज, चंदौली और गाजीपुर के साथ अन्य आसपास के इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में बिजली गिरने के साथ तेज बारिश होगी। इनके अलावा जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जालौन, कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, प्रतापगढ़, अयोध्या, बाराबंकी और अमेठी में भी भारी बारिश होगी।

हल्की से मध्यम बारिश के आसार
पश्चिम यूपी के कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इनमें आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी के साथ गोंडा, हरदोई, बहराइच, बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर और अन्य आस-पास के जिले शामिल हैं।

एक नज़र