UP Rain Alert: यूपी में कल बदलेगा मौसम, इन इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी; जानें पूरे उत्तर भारत का हाल
उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के पश्चिमी हिस्सों में 23 जनवरी को बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है, जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कई स्थानों पर तेज बारिश, बर्फबारी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसका असर उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा, जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद 26 से 28 जनवरी के बीच एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर सकता है।
पश्चिमी यूपी में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग ने साफ किया है कि 23 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। इस दौरान तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है। इसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंड दोबारा बढ़ सकती है।
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक स्तर पर बारिश और बर्फबारी होगी। इसी अवधि में पंजाब में मध्यम से काफी व्यापक बारिश होने की संभावना है। हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 22 और 23 जनवरी को, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 और 24 जनवरी को छिटपुट से बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

तेज हवा और बिजली गिरने का अलर्ट
22 और 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं 23 जनवरी को उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है, जो कुछ इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
कश्मीर और हिमाचल में भारी बर्फबारी की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 जनवरी को कश्मीर घाटी में, जबकि 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 23 जनवरी को पंजाब में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 23 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तथा 22 और 23 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में ओलावृष्टि की संभावना है।

