UCO Bank Q3 Results: मुनाफे में 16% की जोरदार छलांग, 740 करोड़ रुपये पर पहुंचा शुद्ध लाभ

2026_1image_18_01_355444972ucobank-ll

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 740 करोड़ रुपये हो गया। आय में इजाफा और गैर-निष्पादित आस्तियों (NPA) में गिरावट ने बैंक के मुनाफे को मजबूती दी है।

कोलकाता मुख्यालय वाले यूको बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 639 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कुल आय और ब्याज आय में बढ़ोतरी
बैंक के मुताबिक, आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 7,521 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 7,406 करोड़ रुपये थी। वहीं, ब्याज आय में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला। दिसंबर तिमाही में बैंक की ब्याज आय 6,652 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 6,220 करोड़ रुपये थी।

शुद्ध ब्याज आय और परिचालन लाभ में मजबूती
यूको बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) में 11.27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह बढ़कर 2,646 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 2,378 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही बैंक का परिचालन लाभ भी 5.93 प्रतिशत बढ़कर 1,680 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

NPA में कमी से बैलेंस शीट और मजबूत
बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है। आलोच्य तिमाही में सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (Gross NPA) का अनुपात घटकर 2.41 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 2.91 प्रतिशत था। वहीं, शुद्ध एनपीए (Net NPA) भी 0.63 प्रतिशत से घटकर 0.36 प्रतिशत के स्तर पर आ गया है।

पूंजी पर्याप्तता में भी सुधार
यूको बैंक की पूंजी स्थिति और मजबूत हुई है। दिसंबर 2024 में जहां बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.25 प्रतिशत था, वहीं अब यह बढ़कर 17.43 प्रतिशत हो गया है।

कुल मिलाकर, बेहतर आय, नियंत्रित एनपीए और मजबूत पूंजी आधार के चलते यूको बैंक की तीसरी तिमाही की परफॉर्मेंस को सकारात्मक माना जा रहा है, जो आने वाले समय में बैंक की वित्तीय सेहत के लिए अच्छा संकेत है।