इस साल Honda की दो बड़ी SUVs करेंगी एंट्री! Facelift वर्जन और हाइब्रिड मॉडल के साथ भारत में लॉन्च
नई दिल्ली। होंडा मोटर कंपनी अपनी भारतीय मार्केट स्ट्रैटेजी के तहत 2026 में दो बड़ी SUVs पेश करने जा रही है। इसमें एलिवेट का फेसलिफ्ट वर्जन और ब्रांड की पहली हाइब्रिड SUV ZR-V शामिल हैं। कंपनी का लक्ष्य अपने ग्राहकों को बेहतर फीचर्स और प्रीमियम अनुभव देना है। आइए जानते हैं इन दोनों मॉडलों में क्या कुछ खास मिलने वाला है।
होंडा एलिवेट फेसलिफ्ट
अपडेटेड एलिवेट को 2026 की दूसरी छमाही में शोरूम में उतारा जाएगा। SUV के फ्रंट और रियर डिज़ाइन में मामूली बदलाव होंगे। केबिन में पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं। टॉप-एंड वेरिएंट में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, ऑटो डिमिंग IRVM, लेदर अपहोल्स्ट्री, चार-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और छह एयरबैग पहले से मौजूद हैं।
एलिवेट फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। स्टैंडर्ड वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, जबकि V ट्रिम से ऊपर के वेरिएंट में 7-स्पीड CVT ऑटोमैटिक का विकल्प उपलब्ध होगा। अनुमानित कीमत 11.50 लाख रुपये से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

होंडा ZR-V हाइब्रिड SUV
ZR-V भारत में होंडा की पहली हाइब्रिड SUV होगी, जिसे 2026 के अंत में CBU रूट के माध्यम से लॉन्च किए जाने की संभावना है। वैश्विक स्तर पर यह SUV 143PS/186Nm, 2.0L पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं, जो मिलकर 184PS की कुल पावर देती हैं। इसमें इलेक्ट्रिक CVT गियरबॉक्स और स्टैंडर्ड FWD सिस्टम मिलेगा, जबकि कुछ बाजारों में AWD का ऑप्शन भी उपलब्ध है। SUV 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार 7.8-8.0 सेकंड में पकड़ सकती है।
प्रीमियम फीचर्स
ZR-V की लंबाई 4.56 मीटर है और यह कई प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी। इसमें होंडा कनेक्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, 10.2-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, ऑटो डिमिंग IRVM, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, लेदर या सिंथेटिक लेदर अपहोल्स्ट्री और 12-स्पीकर Bose ऑडियो सिस्टम शामिल हैं। इसकी कीमत 50 से 60 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

