वैलेंटाइन वीक में रोमांस का तड़का: शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ का नया पोस्टर रिलीज, इश्क में डूबे नजर आए शाहिद-तृप्ति
नई दिल्ली: फरवरी का महीना आते ही शाहिद कपूर के फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं। वजह है उनकी आने वाली रोमांटिक फिल्म ‘ओ रोमियो’, जो वैलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर रोमांस का माहौल बना दिया है। पोस्टर में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी बेहद करीब नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री पहली झलक में ही दिल छू लेती है।
पोस्टर में दिखा प्यार का गहरा एहसास
जारी किए गए पोस्टर में शाहिद कपूर तृप्ति डिमरी को बाहों में थामे नजर आते हैं। शाहिद की आंखों में प्यार साफ झलकता है, वहीं तस्वीर पूरी तरह इमोशनल और सॉफ्ट रोमांस का अहसास कराती है। पोस्टर के साथ फिल्म के रोमांटिक गाने ‘हम तो तेरे ही लिए’ की ऑडियो झलक भी दी गई है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
गुलजार के बोल, अरिजीत की आवाज
फिल्म के इस खास गाने को और भी यादगार बनाते हैं इसके बोल, जिन्हें दिग्गज शायर गुलजार ने लिखा है। वहीं, अरिजीत सिंह की आवाज गाने में इमोशन का तड़का लगाती है। पोस्टर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम तो तेरे ही लिए थे”, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
13 फरवरी 2026 को होगी रिलीज
‘ओ रोमियो’ को वैलेंटाइन वीक के मौके पर 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है, जबकि इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। मेकर्स का मानना है कि यह फिल्म प्यार, जज्बात और रिश्तों की एक नई परिभाषा पेश करेगी।

सितारों से सजी है फिल्म की स्टारकास्ट
शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा फिल्म में दिशा पटानी, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, फरीदा जलाल, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, अरुणा ईरानी, हुसैन दलाल, रेश लांबा और राहुल देशपांडे जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। मजबूत स्टारकास्ट और इमोशनल कहानी के चलते ‘ओ रोमियो’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।
वैलेंटाइन पर रोमांस का नया टेस्ट
नया पोस्टर और गाने की झलक यह साफ कर देती है कि ‘ओ रोमियो’ वैलेंटाइन वीक में रोमांस पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खास होने वाली है। शाहिद कपूर एक बार फिर अपने रोमांटिक अंदाज से दिल जीतने को तैयार हैं।

