अकेला नहीं आ रहा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो! साथ आ रहा है ‘नागिन 7’ का बड़ा धमाका

मुंबई: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 की वापसी ने लाखों फैन्स को खुश कर दिया है. शो का पहला सीजन दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए बैठा है. जहां 25 साल बाद एकता कपूर का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भी नए सीजन के साथ लौट रहा है, वहीं नागिन 7 का भी लोग लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. नागुन 6 को ऑफ एयर हुए दो साल से ज़्यादा समय हो गए हैं. अब, एकता कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के साथ नागिन 7 से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है.
29 जुलाई से जहां ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फिर से ऑन एयर होने जा रहा है. वहीं, खबर है कि उसी दिन एकता नागिन सीज़न 7 का टीजर भी रिलीज़ करने की प्लानिंग बना रही हैं. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, नागिन 7 का पहला टीज़र 29 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा. यह तारीख इसलिए चुनी गई है क्योंकि इसी दिन नाग पंचमी का पावन त्योहार पड़ता है.

इस दिन दिखाई देगी ‘नागिन 7’ की पहली झलक
पहले टीज़र में आने वाले सीज़न की कहानी की झलक मिलेगी और लीड एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ सकता है. यह दिन टेलीविजन दर्शकों के लिए बेहद खास है क्योंकि इसी दिन एकता कपूर का हिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ भी प्रीमियर हो रहा है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की बात करें तो नए सीजन में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय लीड रोल में फिर से नजर आने वाले हैं.
इसके अलावा शो में शक्ति आनंद, रितु चौधरी, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, कमलिका गुहा ठाकुरता और केतकी दवे भी अहम भूमिकाओं में हैं. पहला एपिसोड 29 जून से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर ऑन एयर होगा. इस बीच, नागिन 7 को लेकर चर्चा कई महीनों से चल रही है. बताया जा रहा था कि इसे इस साल की शुरुआत में शुरू किया जाना था. फरवरी में, एकता कपूर ने नागिन 7 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की और फैन्स को ये कंफर्मेशन दी कि शो बन रहा है.

2 साल बाद पर्दे पर लौटेगा ‘नागिन 7’
पिछले सीज़न की बात करें तो, नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में थीं. इस शो में सिम्बा नागपाल, उर्वशी ढोलकिया और महक चहल भी मुख्य भूमिकाओं में थीं. नागिन 6 का प्रीमियर 12 फरवरी, 2022 को हुआ था और यह 9 जुलाई, 2023 तक ऑन एयर रहा था.