किन्नरों ने की युवक की पीट-पीटकर हत्या, पूछताछ करने पर कपड़े उतारकर थाने में काटा जमकर बवाल

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई. शौकीन गार्डन में एक अज्ञात युवक की स्थानीय लोगों और किन्नरों ने लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस हत्या के कारण और मृतक की पहचान को लेकर जांच में जुटी है.
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे एक 35 वर्षीय युवक शौकीन गार्डन के पास देखा गया था. कुछ ही देर में स्थानीय लोगों ने उस पर हमला कर दिया. हमलावरों में कुछ किन्नर भी शामिल थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई. हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सड़क पर किन्नरों ने काटा बवाल
उधर, युवक को थाने लाने की सूचना मिलते ही कई किन्नर थाने पहुंच गए और पुलिस पर उसे छोड़ने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. किन्नरों ने सड़क पर कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया और थाने के बाहर लेट गए. पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी. जैसे ही युवक की मौत की खबर आई, सभी किन्नर मौके से खामोशी से चले गए.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक की हत्या किसी साजिश के तहत तो नहीं की गई.

लगे ये गंभीर आरोप
स्थानीय लोगों ने युवक पर बच्चा चोरी और ड्रोन उड़ाने का आरोप लगाया, जबकि पुलिस को घटनास्थल से ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है. पुलिस का मानना है कि मामला संदिग्ध है और नशे की हालत या किसी गलतफहमी के चलते युवक को पीटा गया हो सकता है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.