ब्रिटेन में खत्म हो जाएगी 156 साल पुरानी परंपरा, समाप्त होगी महल जैसी सुविधाओं से लैस ‘रॉयल ट्रेन’ सेवा

royal-train4-1751348667

लंदन: ब्रिटेन की ‘रॉयल ट्रेन’ अब जल्द ही अंतिम बार स्टेशन से रवाना होगी। बकिंघम पैलेस की ओर से कहा गया है कि महाराजा चार्ल्स तृतीय ने स्वीकार किया है कि महारानी विक्टोरिया के समय से चल रही इस ट्रेन को बंद करने का समय आ गया है। ‘रॉयल ट्रेन’ के परिचालन की लागत बहुत अधिक है। ‘रॉयल ट्रेन’ को किसी भी व्यावसायिक इंजन से जोड़ा जा सकता है। 2027 में इसके रखरखाव संबंधी मौजूदा अनुबंध खत्म होने से पहले इसकी सेवा को बंद कर दिया जाएगा।

महारानी विक्टोरिया ने की थी शुरुआत
‘रॉयल ट्रेन’ ट्रेन को महारानी विक्टोरिया ने 1869 में अपनी यात्राओं के लिए शुरू किया था। शाही महल के वित्तीय मामलों के प्रभारी जेम्स चाल्मर्स ने कहा, ‘‘भविष्य की ओर बढ़ते हुए हमें अतीत से बंधे नहीं रहना चाहिए। जिस तरह शाही परिवार के अन्य कामकाज आधुनिक हुए हैं, उसी तरह अब समय आ गया है कि हम इस परंपरा को सम्मानपूर्वक विदाई दें।’’ ‘रॉयल ट्रेन’ सेवा समाप्त करने के निर्णय की घोषणा शाही खर्चों पर पैलेस के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गई है। इस ट्रेन का उपयोग ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य करते हैं।

शाही परंपरा का प्रतीक है ‘रॉयल ट्रेन’
बता दें कि, ब्रिटेन की ‘रॉयल ट्रेन’ एक ऐसी भव्य और विशेष रेलगाड़ी है, जिसे शाही परिवार की यात्रा के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। यह ट्रेन ब्रिटिश सम्राटों और शाही सदस्यों की गरिमा, परंपरा और सुरक्षा का प्रतीक है। क्वीन विक्टोरिया के समय में यह भाप इंजन से चलने वाली लग्जरी ट्रेन थी। तब से लेकर अब तक, समय के साथ इस ट्रेन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, लेकिन इसकी शाही पहचान और परंपराएं आज भी बरकरार हैं।

‘रॉयल ट्रेन’ के बारे में जानें
विशेष डिब्बे: ‘रॉयल ट्रेन’ में कुल 9 से 11 डिब्बे होते हैं, जिनमें हर डिब्बा किसी ना किसी शाही सदस्य या उद्देश्य के लिए निर्धारित होता है।

राजसी इंटीरियर: ट्रेन के अंदरूनी हिस्सों में कीमती लकड़ी, कालीन, शाही प्रतीक और साज-सज्जा होती है, जो किसी महल से कम नहीं लगती।

रसोई और डायनिंग: इसमें शाही रसोई होती है, जहां कुक शाही परिवार के लिए विशेष भोजन तैयार करते हैं।

बेडरूम और बाथरूम: हर शाही सदस्य के लिए अलग बेडरूम और एनेक्स बाथरूम की व्यवस्था होती है।

सुरक्षा और गोपनीयता: यह ट्रेन अत्यधिक सुरक्षित होती है और इसकी यात्रा की जानकारी गोपनीय रखी जाती है।

कहां चलती है यह ट्रेन?
‘रॉयल ट्रेन’ पूरे यूनाइटेड किंगडम में चल सकती है – इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और नॉर्दर्न आयरलैंड में। यह आम जनता के लिए नहीं होती और सिर्फ विशेष शाही अवसरों पर ही चलाई जाती है, जैसे शाही विवाह या समारोह या फिर रॉयल उद्घाटन या यात्राएं।

होता है भारी भरकम खर्च
‘रॉयल ट्रेन’ के रखरखाव और संचालन में सालाना करोड़ों पाउंड खर्च होते हैं। इसे लेकर ब्रिटेन में समय-समय पर आलोचना भी होती रही है कि टैक्सपेयर के पैसे से इतनी महंगी ट्रेन क्यों चलाई जाए। अब जब यह सेवा बंद होने जा रही है तो भी कई लोगों का मानना है कि यह शाही परंपरा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज भी जरूरी है।