Tesla’s entry in India, इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में टेस्ला Competition को करेगी तेज

मुंबई। अब विदेशी टेस्ला भारत में आ रहीं है। जी हां Tesla मुंबई में अपना आशियाना बनाने को तैयार। अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला भारत में अपने कारोबार की शुरुआत करने की पूरी तैयारी में हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, बताते चले कि यह कंपनी 15 जुलाई को भारत देश के राजधानी मुंबई में अपना आशियाना बनाने जा रहा है।
मतलब अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है। यह शोरूम ‘एक्सपीरियंस सेंटर’ के रूप में काम करेगा, जहां ग्राहक टेस्ला कारों को करीब से देख सकेंगे और टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे।
एलन मस्क के Leadership वाली यह अमेरिकी कंपनी भारत में प्रवेश की तैयारी काफी दिनों से कर रही थी। पर इस साल काम बना है इसी साल मार्च में टेस्ला ने मुंबई में अपने शोरूम के लिए लीज डील साइन किया है।
बताते चले कि कंपनी काफी समय से मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में उपयुक्त लोकेशन की तलाश में थी। तबसे जाकर अब 15 जुलाई में टेस्ला का नया शोरूम भारत में लॉन्च होगा। टेस्ला की यह पहल भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में Competition को और तेज करेगी।