नेजुएला और अमेरिका के बीच बढ़ा तनाव, ट्रंप ने जब्त कराया तेल टैंकर; मादुरो ने कहा-“दांत तोड़ देंगे”
वाशिंगटन: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वेनेजुएला का एक तेल टैंकर जब्त करा लिया, जिसके बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका को दांत तोड़ने तक की चेतावनी दी। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं।
ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी बलों ने वेनेजुएला के तट के पास एक बड़ा तेल टैंकर पकड़ा है, जिसे वे अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जब्त कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि टैंकर पर तटरक्षक बल के सदस्य एक विमानवाहक पोत यूएसएस जेराल्ड आर फोर्ड से हेलीकॉप्टर के जरिए पहुंचे और इसे अपने कब्जे में लिया।
अमेरिका का दावा है कि यह टैंकर ऐसे नेटवर्क का हिस्सा था, जो प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए आतंकवादी संगठनों को तेल की आपूर्ति करता था। बताया गया कि यह जहाज पहले एम/टी एडिसा के नाम से जाना जाता था और 2022 से प्रतिबंधित था। वेनेजुएला ने इस कार्रवाई को समुद्री डकैती बताते हुए आरोप लगाया कि अमेरिका हमेशा से उनके तेल संसाधनों पर कब्जा करना चाहता है। देश का कहना है कि यह टैंकर लगभग 20 लाख बैरल भारी कच्चा तेल लेकर रवाना हुआ था, जिसमें से काफी हिस्सा क्यूबा के लिए था।

वेनेजुएला दुनिया के सबसे बड़े सिद्ध तेल भंडार वाला देश है और उसकी अर्थव्यवस्था काफी हद तक तेल निर्यात पर निर्भर है। अमेरिका द्वारा लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के कारण वेनेजुएला को रूस व ईरान जैसे सहयोगियों की मदद लेनी पड़ रही है, जो जटिल व गुप्त नेटवर्क के जरिए तेल की तस्करी में सहायता करते हैं।
मादुरो ने कहा कि अमेरिका उनका तख्तापलट करना चाहता है और यदि जरूरत पड़ी तो वे जवाब देने के लिए तैयार हैं। उधर, ट्रंप ने इशारा किया कि आगे और सैन्य कदम उठाए जा सकते हैं, हालांकि उन्होंने कोई स्पष्ट विवरण नहीं दिया। डेमोक्रेट्स ने इस बढ़ती सैन्य कार्रवाई की आलोचना की है।

