बांग्लादेश दौरे पर नहीं जाएगी टीम इंडिया! पड़ोसी देश को महंगी पड़ेगी बयानबाजी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का बांग्लादेश (Bangladesh) दौरा टल सकता है. यह दौरा अगले महीने प्रस्तावित है. बांग्लादेश में इन दिनों हालात अच्छे नहीं हैं. सत्ता बदलने (power change) के बाद अफरातफरी का माहौल है. खिलाड़ियों (Players) के सुरक्षा की गारंटी नहीं है. माना जा रहा है कि भारत सरकार इन सब कारणों से टीम इंडिया को बांग्लादेश दौरे पर जाने की इजाजत नहीं देगी. इस बारे में जल्दी ही आधिकारिक घोषणा हो सकती है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) आगामी सीरीज को लेकर जल्दी ही बड़ा फैसला ले सकते हैं. संभावना है कि सीरीज रद्द नहीं होगी. दोनों क्रिकेट बोर्ड इसकी बजाय सीरीज को टालने पर सहमत हो सकते हैं. बीसीबी ने सीरीज के लिए मीडिया राइट्स की बिटिंग भी टाल दी है. इससे पता चलता है कि उसे पूरा अंदाजा है कि दौरा टलकर रहेगा. प्रस्तावित कार्यकम के मुताबिक भारत को बांग्लादेश दौरे पर 17 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी. दोनों देशों को वनडे सीरीज के बाद 3 टी20 मैच भी खेलने थे.
भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा रद्द होने का सबसे प्रमुख कारण सुरक्षा की चिंता है. बांग्लादेश में जब से सरकार बदली है तब से वहां अफरातफरी का माहौल है. आए दिन उपद्रव होते रहते हैं. ऐसे हालात में भारत सरकार कभी भी टीम इंडिया को बांग्लादेश भेजने का जोखिम नहीं उठाएगी. बांग्लादेश में अगस्त 2024 में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार देश चला रही है. अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मुहम्मद यूनुस हैं.
सुरक्षा चिंताओं के अलावा दोनों देशों के मौजूदा राजनीतिक संबंध भी क्रिकेट सीरीज टलने का एक कारण हो सकता है. बांग्लादेश सरकार के मौजूदा प्रमुख मुहम्मद यूनुस भारत के खिलाफ कई बार बयानबाजी कर चुके हैं. वे पिछले कुछ महीनों में भारत से दूरी बनाकर चीन के करीब जाते दिखे हैं.