इस दिन लॉन्च होगी Tata की Harrier EV, कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल्स जानें यहां

tata_V_jpg--1280x720-4g

नई दिल्ली: Tata Harrier EV Launch Date: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV हैरियर EV की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। टाटा मोटर्स 3 जून 2025 को हैरियर EV को लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि, हैरियर EV डुअल मोटर सेटअप के साथ आएगी और भारत में इस कॉन्फ़िगरेशन वाली सबसे सुलभ EV मानी जा रही है। हैरियर EV में रियर एक्सल पर एक एक्स्ट्रा इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जो इसे ऑल-व्हील ड्राइव कैपेसिटी देती है।

टाटा हैरियर EV का डिजाइन और इंटीरियर
Tata Harrier EV Launch Date: बात अगर टाटा हैरियर EV के डिजाइन और इंटीरियर के बारे में की जाए तो इस गाड़ी के डीजल वर्जन को अलग से दिखाने के लिए डिजाइन में कई अहम बदलाव किए गए हैं। हैरियर EV में एक नया क्लोज्ड फ्रंट ग्रिल दिया गया है। इसके साथ ही इस SUV में EV-थीम पर आधारित हेडलैम्प और DRLs और विशेष डिजाइन वाले EV-स्पेसिफिक अलॉय व्हील्स और एक्सेंट्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से हैरियर EV के इंटीरियर में भी कई टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड किए गए हैं।

टाटा हैरियर EV की बैटरी और परफॉर्मेंस डिटेल्स
टाटा हैरियर EV की रेंज और परफॉर्मेंस के बारे में बात की जाए तो, इस गाड़ी में एक बड़ा बैटरी पैक मिलने की संभावना है। इस गाड़ी की संभावित रेंज लगभग 500 किलोमीटर बताई जा गई है। एक्सपर्ट्स की तरफ से टाटा हैरियर EV के डुअल मोटर सिस्टम के जरिए लगभग 500Nm टॉर्क मिलने की उम्मीद जताई गई है। इसके अलावा, इसमें V2L (Vehicle to Load) और V2V (Vehicle to Vehicle) जैसी मॉडर्न सुविधाएं भी मिलेंगी, जो इसे टेक्नोलॉजी के मामले में एक कदम आगे रखती हैं।

फीचर्स और ड्राइविंग एक्सपीरियंस
Tata Harrier EV Launch Date: टाटा हैरियर EV खरीदने वाले ग्राहकों को एक से बढ़कर एक मॉडर्न और प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं। इतना ही इस गाड़ी में एक बड़ा 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिल सकती है। वहीं ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसमें ADAS लेवल 2 जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा, Summon Mode भी एक खास फीचर होगा, जिसकी मदद से ड्राइवर बिना गाड़ी में बैठे केवल की-फोब का इस्तेमाल कर गाड़ी को आगे-पीछे हिला सकता है। टाटा हैरियर EV में पैनोरामिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी ग्राहकों को मिलने की उम्मीद है।

कितनी हो सकती है हैरियर EV की कीमत?
Tata Harrier EV Launch Date: आपको बता दें कि, कंपनी की तरफ से अभी तक हैरियर EV की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो हैरियर EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25 लाख रुपए हो सकती है। वहीं अगर हैरियर EV के टॉप मॉडल की बात की जाए तो इसकी कीमत 30 लाख रुपए तक हो सकती है। हैरियर EV के टॉप वेरिएंट में डुअल मोटर, AWD सिस्टम और फुली-लोडेड प्रीमियम फीचर्स शामिल होंगे।

एक नज़र