तमन्ना के आइटम नंबर ‘आज की रात’ ने बनाया रिकॉर्ड: यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज, एक्ट्रेस ने जताया आभार

10_1768632003

स्त्री-2 में तमन्ना भाटिया का डांस नंबर ‘आज की रात’ यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर की और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गाने की शूटिंग के कुछ क्लिप शेयर किए। उन्होंने लिखा, “पहले व्यू से लेकर 1 बिलियन व्यूज तक। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया।”

वीडियो क्लिप में दिखा काम का जादू

शेयर किए गए वीडियो क्लिप में तमन्ना को कोरियोग्राफर विजय गांगुली और टीम के अन्य सदस्यों के साथ देखा जा सकता है। दूसरे और तीसरे क्लिप में वो शानदार परफॉर्मेंस देती नजर आती हैं, जिससे गाने की एनर्जी साफ़ झलकती है।

‘आज की रात’ का क्रिएटिव बैकग्राउंड

‘आज की रात’ गाने में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने अभिनय किया है, जबकि आइटम डांस नंबर तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया है। इस गाने को मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज़ दी है। गीत के शब्द अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत सचिन-जिगर ने दिया है।

भारतीय संगीत की यूट्यूब उपलब्धियां

तमन्ना के डांस नंबर से पहले भी कई भारतीय गानों ने यूट्यूब पर 100 करोड़ से अधिक व्यूज हासिल किए हैं। इसमें भक्ति गाने, रीजनल हिट्स और बॉलीवुड हिट्स शामिल हैं। हरिहरन की आवाज में टी सीरीज का भक्ति सॉन्ग ‘श्री हनुमान चालीसा’ पहला ऐसा भारतीय गाना था जिसने यूट्यूब पर 3 बिलियन और 5 बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया। इसके बाद पंजाबी गाने ‘लॉग लाची’, ‘लहंगा’, हरियाणवी गाना ‘5 गज का दामन’, ‘सत्यमेव जयते’ का ‘दिलबर’, ‘सिंबा’ का ‘आंखे मारे’, और धनुष-साई पल्लवी का ‘राउडी बेबी’ जैसी कई हिट्स ने भी इस उपलब्धि को आगे बढ़ाया है।