डग्गामार वाहनों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, लगेगा दस हजार का जुर्माना

लखनऊ| आपको बता दें की राजधानी लखनऊ में बढ़ते ट्रैफिक जाम के झाम को देखते हुए यातायात पुलिस लखनऊ ने जनता को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए अपनी कमर कस ली है। और इसी क्रम में 2/8/2024 से 30/8/2024 तक यातायात पुलिस लखनऊ द्वारा अलग-अलग चौराहों, तिराहों और टैंपो स्टैंडों पर अभियान चला कर वाहन स्वामी और उनके ड्राइवर को जागरूक किया गया। और साथ ही 1045 डग्गामार वाहनों को शहर की सीमा से चेतावनी देकर वापस लौटाया गया तथा शहर के विभिन्न चौराहों, तिराहें और टेंपो स्टैंडों पर जाम लगाने वाले 312 डग्गामार वाहनों के खिलाफ चालान काटा गया। साथ ही 189 डग्गामार वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज भी किया गया था।

वहीं यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे मोटर वाहन मालिक व चालक जिनके द्वारा रजिस्ट्रेशन व परमिट के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत हर बार अपराध करने पर लगेगा ₹10000 का जुर्माना और गाड़ी भी होगी सीज।