Son Of Sardaar 2 Day 1: आ गया ‘सन ऑफ सरदार 2’ का रिजल्ट, जानें पास हुई या फेल

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के रिलीज का दर्शकों ने कई सालों तक इंतजार किया। इस फिल्म के पहले पार्ट ने सभी को खूब हंसाया था। ऐसे में अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने शुक्रवार यानी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इसी बीच अब अजय की फिल्म का पहले दिन का रिजल्ट सामने आ चुका है। तो चलिए फिल्म ने पहले दिन कमाई में क्या कमाल दिखाया।
‘सन ऑफ सरदार 2’ के सामने दो बड़ी फिल्में
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में उनके साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। इनके अलावा मूवी में भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन अहम किरदार में हैं। बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ ही सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं, अहान पांडे की ‘सैयारा’ पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए है। यही नहीं, 2 हफ्ते में ‘वॉर 2’ भी रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर पहले से बज बना हुआ है। ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं। इसे अयान मुखर्जी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म के लिए तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिलने वाला है।

ओपनिंग डे का हाल
अब बात करते हैं अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ के पहले दिन के कलेक्शन की। ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ओपनिंग डे के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने शुक्रवार को खबर लिखने तक 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ये अभी फाइनल आंकड़े नहीं है। वहीं, अगर बात ‘धड़क 2’ की करें तो इसने ओपनिंग डे पर 3.35 करोड़ रुपये कमाए हैं।