हर नागरिक की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता : सीएम योगी

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ किया। इस दौरान यहां प्रदेश भर से लगभग 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी हर पीड़ित के पास स्वयं पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। हर समस्या का निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर नागरिक की समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। सीएम योगी ने ‘जनता दर्शन’ में आए दिव्यांगजनों की बात पर गौर करते हुए उन्हें मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिलाने को कहा। इसके अलावा, पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, रोजगार, शिक्षा, आवास, कब्जा, परिवार आदि से जुड़े मामले भी आए, जिस पर प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री योगी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनता की समस्या सुनते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को त्वरित और संतुष्टि परक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। सबको न्याय मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘जनता दर्शन’ में अभिभावकों के साथ आए बच्चों से भी बातचीत की। उनका हालचाल जाना, दुलार किया। बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली। सीएम योगी ने चॉकलेट-टॉफी प्रदान कर बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस (सीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जनता दर्शन की फोटो शेयर की और लिखा, ”प्रदेश के हर नागरिक की सेवा एवं सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता…यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने जन-समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।”
मुख्यमंत्री योगी चाहे राजधानी लखनऊ रहें या फिर गोरखपुर, इस दौरान वह जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं जरूर सुनते हैं। अधिकारियों से उसके निवारण के लिए निर्देश भी देते हैं।