साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला: बिना OTP पुलिसकर्मी के खाते से उड़ाए 99 हजार, बरेली कोतवाली में केस दर्ज
बरेली। साइबर अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब खाकी भी इनके निशाने पर है। बरेली में पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात एक पुलिसकर्मी के बैंक खाते से बिना किसी ओटीपी, कॉल या पूर्व सूचना के करीब 99 हजार रुपये निकाल लिए गए। हैरान करने वाली बात यह है कि पीड़ित ने न तो किसी लिंक पर क्लिक किया था और न ही बैंक से जुड़ी कोई जानकारी साझा की थी। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पुलिसकर्मी इदरीश खान, जो पुलिस लाइन बरेली स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात हैं, ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 नवंबर 2025 को अचानक उनके मोबाइल पर बैंक से पैसे कटने के लगातार मैसेज आने लगे। देखते ही देखते पांच अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए उनके खाते से कुल 98,999 रुपये निकाल लिए गए।
बिना OTP और कॉल के हुए पांच ट्रांजैक्शन
इदरीश खान के मुताबिक, इस पूरी प्रक्रिया में न तो कोई ओटीपी आया, न ही किसी अनजान नंबर से कॉल या अलर्ट मिला। बिना किसी सूचना के खाते से रकम निकल जाना गंभीर साइबर ठगी की ओर इशारा करता है। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
त्वरित कार्रवाई के चलते 24,999 रुपये की राशि को समय रहते होल्ड करा लिया गया, लेकिन शेष रकम साइबर ठग निकालने में सफल रहे। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने किसी भी व्यक्ति या प्लेटफॉर्म के साथ अपनी बैंक डिटेल साझा नहीं की थी।
कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया साइबर फ्रॉड का मुकदमा

पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने साइबर फ्रॉड का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संबंधित बैंक से ट्रांजैक्शन डिटेल मंगाई जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि रकम किस माध्यम से और किन खातों में ट्रांसफर की गई।
साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश
मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि साइबर ठगी के तरीके लगातार बदल रहे हैं और सतर्कता के बावजूद लोग इनके शिकार हो सकते हैं।

