शर्लिन चोपड़ा हटवाएंगी अपने ब्रेस्ट इम्प्लांट, वीडियो में बताया क्यों लिया है यह फैसला

Sherlyn_Chopra_1762924306340_176

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस-मॉडल शर्लिन चोपड़ा ट्रेंड के विपरीत चलकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। प्ले मैगजीन के कवर पर जाने वाली पहली भारतीय शर्लिन चोपड़ा ने अब अपने सभी फिलर्स और इम्प्लांट हटवाने का तय किया है। एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके सभी तरह के फिलर्स और इम्प्लांट के बारे लिखा कि वो इनकी निंदा नहीं कर रही हैं बल्कि खुद को मूल रूप में स्वीकार कर रही हैं। शर्लिन ने बताया है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से कमर में दर्द और अन्य तकलीफें हो रही थीं।

बिना अतिरिक्त भार के नई जिंदगी
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “अगस्त 2023 में मैंने सभी फिलर्स लगवाए थे, चेहरे से हटवा दिया है ताकि अपने वास्तविक स्वरूप में दिख सकूं। और आज मैं ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी करवा रही हूं ताकि बिना किसी अतिरिक्त वजन के जिंदगी जी सकूं। प्लीज इस बात को समझिए कि यह पोस्ट फिलर्स और सिलिकॉन इम्प्लांट की निंदा करने के बारे में नहीं है और ना ही उन्हें पसंद करने वालों के बारे में। यह पोस्ट पूरी तरह से मेरी चॉइस और खुद को स्वीकार करने के बारे में है।”