सारा तेंदुलकर फ्रांस में ऐसे कर रही हैं इंजॉय, बालों को लेकर पूछे ये सवाल

मुंबई: सारा तेंदुलकर आजकल दुनिया के हर कोने में घूम रही हैं और हर पल का मजा ले रही हैं. लंदन के बाद वो फ्रांस पहुंच गईं हैं और वहां पर खूब इंजॉय कर रही हैं. इसकी स्टोरी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लगाई है. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को लेकर फैंस से सवाल पूछे हैं, जिसका फैंस ने काफी शानदार जवाब दिया है. हाल ही में वो लंदन में विंबलडन मैच देखने पहुंच गई थीं. वो टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह की डिनर पार्टी में भी नजर आई थीं. अब फ्रांस में जगह-जगह घूम रही हैं और पल का मजा ले रही हैं.
सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी
फ्रांस में 14 जुलाई से ही फ्रेंच क्रांति की शुरुआत हुई थी. भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इसका जश्न मनाने फ्रांस गई हैं. इस दौरान वो समुद्र में बोट का मजा लेती हुईं नजर आईं. साथ ही अपने दोस्तों के साथ डांस भी करती हुई दिखीं. सारा तेंदुलकर ने इसकी स्टोरी अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है.

इस दौरान उनकी दोस्त साशा जयराम और अलाविया जाफरी भी उनके साथ नजर आईं. साशा एक फैशन डिजाइनर हैं, जबकि अलाविया जाफरी जावेद जाफरी की बेटी हैं और खुद एक प्रभावशाली सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं. इनको फ्रांस में कई प्रोग्राम में शामिल होते हुए देखा गया. सारा इस समय यूरोप भर में घूम रही हैं और अपनी यात्राओं फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने फैंस से एक सवाल भी पूछ लिया.
बालों को लेकर पूछे सवाल
सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम पर पेज पर अपने बालों को लेकर सवाल पूछा है. उन्होंने इसकी स्टोरी लगाई है. उन्होंने फैंस से पूछा, “क्या बैंग्स बनवाना उचित है”. इस पर एक फैंस ने लिखा कि हां, इसे करें! इस दौरान सारा घुघराले में बालों में काफी सुंदर दिख रही हैं.

विंबलडन में नजर आई थीं सारा
इससे पहले सारा तेंदुलकर लंदन में विंबलडन मैच देखती भी नजर आई थीं. उन्होंने विंबलडन के कोर्ट से अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं. इसके अलावा लंदन से ही सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की तस्वीरें भी वायरल हुई थी. वायरल हुई तस्वीर युवराज सिंह की दी डिनर पार्टी की थी, जिसमें सारा अपने पिता सचिन तेंदुलकर के साथ पहुंचीं थी तो शुभमन गिल अपनी टीम इंडिया के साथ आए थे.