शेयर बाजार में लौटी रौनक, 122 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स; इन सेक्टरों में तेजी जारी

Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज गुरुवार, (10 जुलाई) को तेजी देखने को मिली। जहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 122 अंक चढ़कर 83,658 पर खुला। वहीं, निफ्टी 35 अंक चढ़कर 25,511 पर ओपनिंग की। बैंक निफ्टी की बात करें तो 126 अंक चढ़कर 57,339 पर खुला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 85.67 के मुकाबले 85.61 पर खुला। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डाले तो आज ऑटो, आईटी और फार्मा को छोड़कर लगभग सभी सेक्टरों में बढ़त देखी जा रही है। अच्छी बात ये है कि आज स्मॉल कैप और मिडकैप इंडेक्स में भी हल्की तेजी देखी जा रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऐलान किए गए टैरिफ लागू करने की आखिरी तारीख 9 जुलाई निकल चुकी है, लेकिन भारत और अमेरिका के बीच जारी ट्रेड डील का अभी भी कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। बिजनेस वर्ल्ड में इसे लेकर पहले से ही काफी अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि दोनों देश कब तक किसी ठोस समझौते पर पहुंचेंगे।
आज के टॉप गेनर्स
टाटा स्टील
पावरग्रीड
बजाज फाइनेंस
एक्सिस बैंक
कोटक बैंक
आज के टॉप लूजर्स
टाटा मोटर्स
एनटीपीसी
एचडीएफसी बैंक
सनफार्मा
भारती एयरटेल
अमेरिकी बाजार में दिखी बढ़त
टेक शेयरों की अगुवाई में मंगलवार को अमेरिकी बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। नैस्डैक करीब 200 अंक की बढ़त के साथ नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचकर कारोबार के आखिर में बंद हुआ, जबकि डाओ जोंस भी 225 अंकों की तेज दर्ज किया। हालांकि, डाओ फ्यूचर्स फिलहाल 75 अंक कमजोर दिख रहा है, जिससे संकेत मिल रहा है कि आज के सत्र में थोड़ी सुस्ती आ सकती है।
एशिया के अन्य बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।