Realme का 10,000mAh बैटरी वाला P4 Power 5G जल्द होगा लॉन्च, भारतीय छात्रों ने किया खास डिजाइन तैयार

Realme-phone-(3)-1769083932027

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बाजार में बड़ी बैटरी को लेकर Realme बड़ा दांव खेलने जा रहा है। कंपनी जल्द ही Realme P4 Power 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें 10,001mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। लॉन्च से पहले इस फोन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं, जिनमें इसकी बैटरी, डिस्प्ले, डिजाइन और परफॉर्मेंस से जुड़े फीचर्स शामिल हैं।

10,001mAh Titan बैटरी के साथ मिलेगी लंबी बैकअप

Realme ने कन्फर्म किया है कि Realme P4 Power 5G में 10,001mAh की Titan बैटरी दी जाएगी। कंपनी के मुताबिक, यह फोन लगातार दो घंटे की गेमिंग के बाद भी करीब 86 प्रतिशत बैटरी बचाए रखने में सक्षम होगा। इसके अलावा, सिंगल चार्ज पर इसमें 32.5 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलने का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस बैटरी को लंबे समय तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है।

144Hz कर्व डिस्प्ले और 1.5K रेजोल्यूशन

Realme P4 Power 5G में प्रीमियम कर्व डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 144Hz HyperGlow 4D कर्व डिस्प्ले मिलने की बात सामने आई है, जो स्मूद स्क्रॉलिंग और बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देने में मदद करेगा।

TransView डिजाइन से मिलेगा यूनिक लुक

यह स्मार्टफोन Realme के नए TransView डिजाइन के साथ आएगा, जो एक्सपोज्ड सर्किट से प्रेरित बताया जा रहा है। फोन के रियर पैनल पर सर्किट जैसे पैटर्न और स्क्रू एलिमेंट्स नजर आएंगे, जो इसे दूसरे स्मार्टफोन्स से अलग पहचान देंगे। Realme P4 Power 5G को TransOrange, TransSilver और TransBlue तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

भारतीय छात्रों की डिजाइनिंग में अहम भूमिका

Realme ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन के लिए Pearl Academy के साथ साझेदारी की है। कंपनी के अनुसार, Pearl Academy के छात्रों ने Realme की डिजाइन और प्रोडक्ट टीम के साथ मिलकर इस फोन को तैयार किया है। यह स्मार्टफोन खास तौर पर Gen Z यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

29 जनवरी 2026 को भारत में होगा लॉन्च

Realme P4 Power 5G की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 29 जनवरी 2026 को पेश किया जाएगा। बड़ी बैटरी, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और यूनिक डिजाइन के चलते यह फोन मिड-सेगमेंट में खासा ध्यान खींच सकता है।