Ray-Ban Meta Wayfarer Gen 2 भारत में लॉन्च, 3K वीडियो से लेकर हिंदी AI सपोर्ट तक; जानें कीमत और फीचर्स

RayBan-Meta-Wayfarer-Gen-2

नई दिल्ली। स्मार्ट वियरेबल्स की दुनिया में बड़ा अपडेट सामने आया है। Ray-Ban Meta Wayfarer Gen 2 स्मार्ट ग्लास की भारत में आधिकारिक बिक्री शुरू हो गई है। अब भारतीय ग्राहक इन्हें Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से सीधे खरीद सकते हैं। स्टाइल और टेक्नोलॉजी के इस कॉम्बिनेशन में कंपनी ने कैमरा, बैटरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के स्तर पर कई बड़े अपग्रेड दिए हैं, जिससे यह स्मार्ट ग्लास प्रीमियम सेगमेंट में चर्चा का केंद्र बन गया है।

3K अल्ट्रा HD वीडियो और दमदार कैमरा सेटअप

Ray-Ban Meta Wayfarer Gen 2 स्मार्ट ग्लास में शार्प 3K अल्ट्रा HD वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ अल्ट्रावाइड HDR सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे फोटो और वीडियो ज्यादा नेचुरल और डिटेल्ड नजर आते हैं। कंपनी का दावा है कि अपग्रेडेड कैमरा सेटअप खासतौर पर कंटेंट क्रिएटर्स और ट्रैवल लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

बैटरी और चार्जिंग में भी बड़ा सुधार

बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो ये स्मार्ट ग्लास एक बार चार्ज करने पर करीब 8 घंटे तक चल सकते हैं। इसके साथ मिलने वाला चार्जिंग केस 48 घंटे की अतिरिक्त पावर देता है। खास बात यह है कि सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग में यह 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाते हैं, जिससे यूजर्स को लंबे समय तक इस्तेमाल में परेशानी नहीं होगी।

‘हे मेटा’ कमांड और हिंदी भाषा का सपोर्ट

Ray-Ban Meta Gen 2 में यूजर्स सिर्फ “हे मेटा” कहकर तुरंत जवाब, सुझाव या क्रिएटिव प्रॉम्प्ट पा सकते हैं। कन्वर्सेशन फोकस फीचर शोरगुल वाली जगहों पर भी आवाज़ को साफ बनाए रखता है। भारतीय यूजर्स के लिए बड़ी खबर यह है कि यह स्मार्ट ग्लास अब पूरी तरह हिंदी इंटरैक्शन को सपोर्ट करता है। यूजर्स हिंदी में Meta AI से सवाल पूछ सकते हैं, फोटो-वीडियो कैप्चर कर सकते हैं, मीडिया कंट्रोल कर सकते हैं और मैसेज का जवाब भी दे सकते हैं।

दीपिका पादुकोण की AI आवाज़ और UPI पेमेंट की तैयारी

इन स्मार्ट ग्लास में यूजर्स दीपिका पादुकोण की AI आवाज़ के साथ भी इंटरैक्ट कर सकते हैं, जो इसे और ज्यादा पर्सनल एक्सपीरियंस बनाता है। इसके अलावा, जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है, जिसमें Ray-Ban Meta Gen 2 से सीधे सुरक्षित UPI QR कोड पेमेंट किए जा सकेंगे। ये पेमेंट यूजर्स के WhatsApp से जुड़े बैंक अकाउंट के जरिए प्रोसेस होंगे। कंपनी भविष्य में सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए हाइपरलैप्स और स्लो मोशन जैसे नए कैप्चर मोड भी रोल आउट करेगी।

डिज़ाइन ऑप्शंस और उपलब्ध वेरिएंट

इस जेनरेशन में Wayfarer, Skyler और Headliner जैसे डिजाइन ऑप्शन शामिल हैं, जो अलग-अलग फेस कट और स्टाइल को ध्यान में रखकर पेश किए गए हैं। प्रीमियम लुक के साथ ये स्मार्ट ग्लास फैशन और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल पेश करते हैं।

Ray-Ban Meta Wayfarer Gen 2 की भारत में कीमत

Ray-Ban Meta Wayfarer Gen 2 क्लियर/ग्रीन लेंस की कीमत 39,900 रुपये रखी गई है, जो मैट ब्लैक और शाइनी ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
Ray-Ban Meta Wayfarer Large Gen 2 पोलराइज़्ड ग्रेडिएंट ग्रेफाइट लेंस की कीमत 42,100 रुपये है, जो मैट ब्लैक फिनिश में मिलेगा।
Ray-Ban Meta Wayfarer Gen 2 ट्रांज़िशन लेंस वेरिएंट की कीमत 45,700 रुपये तय की गई है, जो मैट ब्लैक, शाइनी ब्लैक और शाइनी कॉस्मिक ब्लू रंगों में उपलब्ध होगा।