‘रामायण’ में सिर्फ 15 मिनट के लिए दिखेगा रावण, जानिए वजह

मुंबई। बॉलीवुड की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) की हर अपडेट पर फैंस पैनी नजर रखे हुए हैं। रणबीर कपूर, सई पल्लवी, सनी देओल (Ranbir Kapoor, Sai Pallavi, Sunny Deol) और यश जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म के टीजर ने फैंस का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दिया है। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार एख्टर यश रावण का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यश का रोल फिल्म में सिर्फ 15 मिनट का होगा। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि डायरेक्टर नितेश तिवारी ने ऐसा जान बूझकर किया है। क्योंकि पार्ट-1 में वह अपना पूरा फोकस प्रभु श्रीराम के किरदार पर रखना चाहते थे।
सिर्फ 15 मिनट के लिए नजर आएगा रावण

विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से बताया कि KGF फेम यश नितेश तिवारी की रामायण के पहले पार्ट में सिर्फ 15 मिनट के लिए नजर आएंगे। हालांकि फिक्र की बात नहीं है, क्योंकि रामायण पार्ट-1 की स्क्रिप्ट में रणबीर कपूर के राम, सई पल्लवी के सीता और रवि दुबे के लक्ष्मण के किरदार में अयोध्या छोड़ने और वनवास भोगने और उससे जुड़ी बाकी चीजों पर फोकस रखा गया है।
रोमांच से भर देगा पार्ट-1 का क्लाइमैक्स

पहला पार्ट सीता हरण वाले सीन्स पर खत्म होगा जो फैंस का दूसरे पार्ट के लिए एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा देंगे। इस सीक्वेंस को जबरदस्त थ्रिलर के साथ दिखाया जाएगा और यही वो सीन होंगे जिनमें रावण का किरदार 15 मिनट के लिए नजर आएगा जो फैंस को दांतों तले उंगलियां चबाने पर मजबूर कर देगा। दूसरे पार्ट में मेकर्स ने रावण पर भी कहानी को ध्यान में रखते हुए फोकस रखा है और दर्शकों को सुपरस्टार यश का रावण के किरदार में दीदार करने को मिलेगा।
अभी तो सीता और हनुमान का लुक बाकी
रणबीर कपूर और यश की इस फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह वायरल हो गया। दोनों स्टार्स की पहली झलक ही फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए काफी थी। फिल्म के कई किरदारों का फर्स्ट लुक भी अभी रिलीज नहीं किया गया है। लेकिन क्योंकि पार्ट-1 इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज करने की प्लानिंग है, तो ऐसे में मेकर्स ने अभी से प्रमोशन एक्टिविटी शुरू कर दी हैं, अब धीरे-धीरे फैंस को फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर्स देखने को मिलते जाएंगे।
