बिहार की धरती से राहुल गांधी का केंद्र सरकार को मैसेज- आज बहाने नहीं, जवाब चाहिए

दरभंगा: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा जिले में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम अंबेडकर छात्रावास में आयोजित किया गया था. जहां उन्होंने छात्रों और युवाओं के सामने केंद्र सरकार की नीतियों पर सीधा और तीखा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा ”भाजपा सरकार इस देश में आपको कोई जगह नहीं देना चाहती है, आपको कोई इज्जत नहीं दी जा रही है. देश का सारा धन 5 से 10 पर्सेंट लोगों के पास है आपके हक़ को लूटा जा रहा है.”
राहुल गांधी ने साफ कहा कि जब उनकी सरकार आएगी तो सबसे पहले जाति जनगणना कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने यह साफ कर दिया था कि वे जाति आधारित जनगणना नहीं कराएंगे, लेकिन हमने उन्हें संसद में यह कहकर मजबूर किया कि संविधान के अनुसार उन्हें यह करना ही होगा. राहुल गांधी ने कहा कि अब कोई ताकत जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकती. यह देश के वंचित वर्गों को उनका अधिकार दिलाने की दिशा में पहला कदम होगा.

उन्होंने यह भी कहा कि आज शिक्षा में समानता की भारी कमी है. सरकार को चाहिए कि वह शिक्षा के क्षेत्र में ज़्यादा निवेश करे ताकि हर तबके के बच्चों को बराबर का अवसर मिल सके. राहुल गांधी ने शिक्षा और रोजगार में आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक करने की भी मांग की और कहा कि यह सीमा अब अप्रासंगिक हो चुकी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण मिलना चाहिए ताकि सामाजिक संतुलन बहाल हो सके.
राहुल गांधी ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है. यह सरकार अडानी और अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों की है, आम लोगों की नहीं. राहुल गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार बिहार में आएगी तो वह इन नीतियों को बदलकर गरीबों और वंचितों के लिए काम करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि वे SC-ST और पिछड़े छात्रों के हॉस्टल में जाकर उनसे संवाद करना चाहते थे, लेकिन बिहार सरकार ने उन्हें रोकने की कोशिश की. उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि वे छात्रों से मिलें और उनकी आवाज़ संसद तक पहुंचाएं.
