बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में नए अधिवक्ता पंजीकरण के आवेदन की प्रक्रिया हुई प्रारंभ
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में नए अधिवक्ता पंजीकरण के आवेदन की प्रक्रिया हुई प्रारंभ। आवेदन पत्र की सम्पूर्ण प्रक्रिया अब लगभग 3 – 4 माह में पूर्ण होगी, सर्वप्रथम आवेदन पत्र प्राप्त होने पर 45 दिन के अंदर सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया व मुकद्दमों के सम्बन्ध में पुलिस सत्यापन आख्या प्राप्त होगी, यदि किसी थाने से आख्या 45 दिन के अंदर प्रस्तुत नहीं होती है तो पंजीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी जाएगी, इसके बाद सम्बन्धित पत्रावली पंजीकरण समिति को भेजी जाएगी, इसके बाद समिति साक्षात्कार हेतु उक्त आवेदक को बुलाएगी, साक्षात्कार में असफल होने पर 3 माह के अंदर दोबारा साक्षात्कार लिया जाएगा, सफल अभ्यर्थियों को 2 वर्ष के लिए अस्थाई पंजीकरण प्रदान किया जाएगा तथा उक्त अवधि में AIBE की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्थाई प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
फॉर्म के साथ संलग्न होने वाले प्रपत्र
1. सामान्य व पिछड़ा वर्ग 600/ का एक ड्राफ्ट “Bar Council of Uttar Pradesh, Allahabad” के नाम से व दूसरा ड्राफ्ट 150/ का Bar Council of India Collection Fund Account, Allahabad के नाम से बनेगा,
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति हेतु 100/ का एक ड्राफ्ट “Bar Council of Uttar Pradesh, Allahabad” के नाम से व दूसरा ड्राफ्ट 25/ का Bar Council of India Collection Fund Account, Allahabad के नाम से बनेगा,
2. हाईस्कूल का अंकपत्र / प्रमाण पत्र अथवा दोनों
3. इंटरमीडिएट का अंकपत्र / प्रमाण पत्र अथवा दोनों
4. स्नातक प्रत्येक वर्ष की मार्कशीट / डिग्री अथवा दोनों
5. विधि स्नातक प्रत्येक वर्ष की मार्कशीट तथा डिग्री ( ओरिजिनल / प्रोविजनल)
6. उत्तर प्रदेश के निवासी होने के प्रमाण के सम्बन्ध में आधार कार्ड / वोटर कार्ड / बैंक पास बुक / मूल निवास आदि
7. 500/ का जनरल स्टाम्प (Non Judicial) बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के नाम
8. 10/ के स्टाम्प पर नोटरी शपथ पत्र
9. उक्त सभी प्रपत्रों की फोटोकॉपी के 2 सेट जो स्वप्रमाणित हों
10. कोट और टाई में 5 फोटो
11. 3 फोटो बार काउंसिल के सदस्य अथवा प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट द्वारा प्रमाणित हों