प्रधानमंत्री मोदी आज ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड में करेंगे देश को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 128वें एपिसोड में देश को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन नेटवर्क पर प्रसारित होगा। इसके साथ ही यह एयर न्यूज वेबसाइट, न्यूजऑनएयर मोबाइल ऐप, और एयर न्यूज, डीडी न्यूज, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव देखा जा सकेगा। आकाशवाणी पर हिंदी प्रसारण के बाद इसे क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारित किया जाएगा।
‘मन की बात’ प्रधानमंत्री मोदी का वह मंच है जिसके जरिए वे भारत और विदेश में रहने वाले लोगों से सीधे जुड़ते हैं। इस कार्यक्रम में वे राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले लोगों की कहानियों को सामने लाते हैं और विकास एवं सामाजिक अभियानों में जनता की भागीदारी को बढ़ावा देते हैं।
इससे पहले 26 अक्टूबर को प्रसारित 127वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने छठ पर्व की शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने में काम कर रहे युवा रचनाकारों की सराहना की थी। इसके अलावा उन्होंने भारत के कॉफी सेक्टर की बढ़ती वैश्विक पहचान पर खुशी जताई थी। पिछले एपिसोड में उन्होंने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का भी जिक्र किया था, जिसकी वजह से लोगों में काफी उत्साह देखा गया था। उन्होंने साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रहे नागरिकों के प्रयासों को भी सराहा था, जिनमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का ‘गार्बेज कैफे’ और बेंगलुरु में इंजीनियर कपिल शर्मा द्वारा झीलों को पुनर्जीवित करने का अभियान शामिल था। प्रधानमंत्री ने बीएसएफ और सीआरपीएफ को भी धन्यवाद दिया था कि वे भारतीय नस्ल के कुत्तों को अपनी यूनिट्स में शामिल कर रहे हैं।

अक्टूबर 2014 में लॉन्च होने के बाद से ‘मन की बात’ एक ऐसा महत्वपूर्ण मंच बन गया है, जो सफाई, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम से कई अभियानों में लोगों की भागीदारी बढ़ी है और कई जन-आंदोलन भी मजबूत हुए हैं।

