Google Pixel 10a की कीमत लॉन्च से पहले लीक, कैमरा और फीचर्स भी हुए रिवील
Google Pixel 10a की कीमत और फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। गूगल की तरफ से अभी तक इस मिड-बजट फोन की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन Google Pixel 10 सीरीज का सबसे किफायती मॉडल होगा और डिजाइन में पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 9a जैसा ही दिख सकता है। फ्रेंच पब्लिकेशन की रिपोर्ट में Pixel 10a के कैमरा, स्टोरेज और कीमत से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।
कितनी होगी कीमत?
रिपोर्ट के अनुसार Google Pixel 10a की यूरोप में शुरुआती कीमत EUR 549 (लगभग 58,000 रुपये) हो सकती है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट EUR 649 (लगभग 69,000 रुपये) में लॉन्च हो सकता है। तुलना के लिए बता दें कि Pixel 9a को भारत में 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। अगर यह लीक सही निकलता है, तो Pixel 10a पिछले मॉडल से महंगा हो सकता है।
स्टोरेज और कलर ऑप्शन
Pixel 10a 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। इसके कलर ऑप्शन में बेरी फॉग, लेवेंडर और ऑब्शिडियन शामिल हो सकते हैं। पिछले साल Pixel 9a को आइरिस, पोरसलिन, पियोनी और ऑब्शिडियन रंगों में लॉन्च किया गया था।
कैमरा और डिस्प्ले फीचर्स
Pixel 10a में 6.3 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक हो सकती है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कैमरा सेटअप में 48MP का मेन सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलने की संभावना है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

प्रोसेसर, बैटरी और चार्जिंग
रिपोर्ट के मुताबिक Pixel 10a में Google Pixel 10 की तरह Tenso G4 चिपसेट हो सकता है। फोन में 5,100mAh की बैटरी मिल सकती है और 35W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। साथ ही फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। यह Android 16 OS पर लॉन्च हो सकता है।
लॉन्च डेट
Google Pixel 10a इस साल 5 मार्च को लॉन्च हो सकता है, हालांकि यह भी अभी आधिकारिक नहीं है।

