पीएम मोदी की आज 7 नवंबर को बिहार के औरंगाबाद और भभुआ में जनसभा

पीएम मोदी की आज 7 नवंबर को बिहार के औरंगाबाद और भभुआ में जनसभा

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार को फिर चुनाव प्रचार पर राज्य के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर दी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में साझा की जानकारी

पीएम मोदी ने गुरुवार को एक्स पर कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में एनडीए ने भारी बढ़त हासिल कर ली है। इसके साथ ही दूसरे चरण में भी हर तरफ उसकी लहर नजर आ रही है।

दूसरे चरण में भी हर तरफ एनडीए की लहर

आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा, जनता-जनार्दन के इसी जोश के बीच कल दोपहर करीब 1:45 बजे औरंगाबाद और लगभग 3:30 बजे भभुआ में अपने परिवारजनों से संवाद का सौभाग्य प्राप्त होगा।