रूस के राष्ट्रपति आवास पर हमले की खबरों पर पीएम मोदी की चिंता, शांति के लिए कूटनीति पर दिया जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चल रहे राजनयिक प्रयास ही हिंसा को समाप्त करने और स्थायी शांति स्थापित करने का सबसे प्रभावी तरीका हैं।
प्रधानमंत्री ने सभी संबंधित पक्षों से अपील की कि वे शांति की दिशा में हो रहे प्रयासों पर ध्यान बनाए रखें और ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे इन प्रयासों को नुकसान पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने संदेश में कहा कि रूस के राष्ट्रपति आवास को निशाना बनाए जाने की खबरें बेहद चिंताजनक हैं। उन्होंने दोहराया कि संवाद और कूटनीति के जरिए ही तनाव कम किया जा सकता है और शांति की राह आगे बढ़ाई जा सकती है।

