पीएम मोदी ने संसद में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

ANI-20251206034006-1536x1152

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को याद करते हुए। न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति उनका अटूट समर्पण हमारी राष्ट्रीय यात्रा को निरंतर दिशा देता है। वे पीढ़ियों को मानव गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की प्रेरणा देते हैं। विकसित भारत के निर्माण की दिशा में उनके आदर्श सदैव हमारा मार्ग प्रकाशमान करते रहेंगे।”

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, कई सांसदों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। सभी अतिथि सुबह के वीआईपी सत्र में शामिल हुए। राहुल गांधी ने भी ‘एक्स’ पर श्रद्धांजलि संदेश साझा करते हुए लिखा कि “बाबासाहेब अम्बेडकर को विनम्र श्रद्धांजलि। समानता, न्याय और मानव गरिमा की उनकी विरासत मुझे संविधान की रक्षा के लिए और अधिक दृढ़ बनाती है और एक समावेशी और करुणामय भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती है।”

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी डॉ. अम्बेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस वर्ष का महापरिनिर्वाण दिवस डॉ. अम्बेडकर फाउंडेशन (DAF) द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से संसद भवन परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों के लिए डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु पूरा परिसर खोला गया। हजारों लोगों ने आकर अपनी श्रद्धांजलि दी। डॉ. अम्बेडकर फाउंडेशन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक स्टॉल भी लगाया, जहाँ वे अपने सामान सुरक्षित रख सकते थे। इस दौरान 25 बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बौद्ध मंत्रोच्चारण के साथ डॉ. अम्बेडकर को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी भावपूर्ण हो गया।

डॉ. अम्बेडकर फाउंडेशन (DAF) एक स्वायत्त संस्था है, जिसकी स्थापना 24 मार्च 1992 को की गई थी। इसका उद्देश्य बाबासाहेब अम्बेडकर के विचारों और आदर्शों को पूरे देश में प्रसारित करना है। यह संस्था सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन काम करती है और डॉ. अम्बेडकर की विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए कई राष्ट्रीय कार्यक्रम संचालित करती है।