पीएम मोदी ने बिहार में महिला रोजगार योजना की लॉन्च, लाभार्थियों से भी किया संवाद

पीएम-मोदी-जी-1

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का वर्चुअली शुभारंभ किया। राज्य में जिला, ब्लॉक, क्लस्टर और गांव जैसे कई प्रशासनिक स्तरों पर एक राज्यव्यापी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में लाखों महिलाएं साक्षी बनीं।

पीएम मोदी ने कुछ लाभार्थी महिलाओं से बातचीत की

पीएम मोदी ने कुछ लाभार्थी महिलाओं से बातचीत भी की। पूर्णिया की पुतुल देवी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ संवाद में सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की। इस दौरान, पुतुल देवी ने बताया, “पहले मैं लड्डू-बतासे की दुकान करती थी। सरकार की योजना के तहत मिलने वाली राशि से मैं अब जलेबी और अन्य तरह की मिठाई बनाऊंगी। जीविका बैंक से कम दर ब्याज पर लोन लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करूंगी।”

सरकार की योजनाओं की हुई प्रशंसा

पुतुल देवी की बात समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने उनकी कठिनाइयों और सामाजिक चुनौतियों के बारे में बात की।

हरियाणा के बाद बिहार की राजनीति में भी ‘जलेबी’ पर होने लगी चर्चा

इसी बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पुतुल देवी ने जलेबी की बात की। मालूम है न कि हमारे देश में बीच में जलेबी पर बहुत राजनीति चलती थी।” बाद में पीएम मोदी की इस बात पर ठहाके लगने लगे।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के समय ‘जलेबी’ पर राजनीति हुई थी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इसकी शुरुआत की थी, जब वे गोहाना में एक रैली को संबोधित करने गए थे। हालांकि, हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली थी।इसके बाद, कई मौकों पर भाजपा के नेताओं को जलेबी बनाते और बांटते हुए देखा गया। फिलहाल, विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में ‘जलेबी’ पर चर्चा शुरू हो गई है।