PM Kisan 20th Installment : कल आपके खाते में आ जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, जानें लेटेस्ट अपडेट

PM-Kisan-Samman-Nidhi

PM Kisan 20th Installment : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2 अगस्त को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) की 20वीं किस्त करोड़ों किसानों को सौगात देंगे। बता दें कि देश के करीब 9.7 करोड़ किसानों के खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत 2-2 हजार रुपये भेजे जाएंगे। पीएम मोदी (PM Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसानों के खाते में करीब 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे।

जानें किन्हें मिलेगा 20वीं किस्त का लाभ?

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी जानकारी आधिकारिक पोर्टल पर सही और अपडेटेड है। जिसमें e-KYC, बैंक डिटेल्स एवं जमीन के कागज अपडेट होने जरूरी हैं। ऐसे में किसानों को आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर बेनिफिशियरी लिस्ट (PM Kisan Beneficiary List) में अपना नाम एवं स्टेटस चेक कर लेना चाहिए।

ऐसे चेक करें बेनिफिशयरी लिस्ट में नाम है या नहीं?

आधिकारिक वेबसाइट: https://pmkisan.gov.in पर जाएं।

“Farmer Corner” में जाकर “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।

अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।

अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करें।

सभी जानकारी भरने के बाद “Get Report” पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

पढ़ें :- तेजस्वी यादव का पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर सीधा अटैक, लिखा- केंद्र की सत्ता बचाने के लिए सता रहे हैं बिहार की जनता को
पीएम किसाम सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। हर किस्त में 2,000 रुपये दिए जाते हैं।