गणतंत्र दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज ददेरा में देशभक्ति का जश्न, पूरे उत्साह के साथ हुआ आयोजन
अयोध्या जनपद स्थित राजकीय इंटर कॉलेज ददेरा पूरा में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया और कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई।
देशभक्ति कार्यक्रमों ने मोहा मन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें देखकर उपस्थित लोगों में देश के प्रति गर्व और उत्साह का भाव देखने को मिला। विद्यालय के शिक्षकगण और स्टाफ ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई।

संविधान और राष्ट्र के प्रति जागरूकता का संदेश
कार्यक्रम के दौरान गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया और विद्यार्थियों को संविधान, लोकतंत्र और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर सभी ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

शिक्षकों की रही सक्रिय सहभागिता
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार अध्यापक, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, कनक चतुर्वेदी, आभा तिवारी, अंश श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार और विजयभान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

