इस सीरीज से बढ़ा पंकज त्रिपाठी का बैंक बैलेंस, बताया- दूध देने वाली गाय

Untitled-1-copy-565

मुंबई। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) एक बार फिर ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ (Criminal Justice 4) में वकील (Lawyer) बन कर आए हैं। इस कोर्ट रूम ड्रामा (Court Room Drama) की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसमें लोग पंकज त्रिपाठी की अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच त्रिपाठी ने अपने बारे में एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि एस शो ने उन्हें सिर्फ एक्टिंग (Acting) करने का मौका नहीं दिया है बल्कि बहुत मदद की है।

पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि उनकी भी तरक्की उनके किरदार की तरह इतने सालों में हुई है। इस पर उन्होंने जवाब दिया ‘हां, बैंकबैलेंस में सुधार हुआ है। मैं बस मजाक कर रहा हूं- लेकिन ऐसा हुआ है। वक्त के साथ-साथ आप ऐसी चीजों का तुजर्बा करते हैं।’ पंकज त्रिपाठी ने बताया कि जब कोई अच्छा कंटेट आता है तो फिल्म इंडस्ट्री कैसे काम करती है। उन्होंने कहा कि ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक दूध देने वाली गाय की तरह है। जब तक यह दूध देती है तब तक हम दूध निकालते हैं। यह शो अभी चल रहे हैं। इसलिए हम काम कर रहे हैं। जिस दिन हम बोर हो जाएंगे या हमारे दर्शक बोर हो जाएंगे तो ये प्लेटफॉर्म खुद ही कहेगा, बस बहुत हो गया। तब तक हम कोशिश कर रहे हैं।’

अपनी काबिलियत के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने कुबूल किया कि उनके अंदर बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा ‘मैं पहले मोटिवेशनल स्पीकर की तरह बात करता था। अब मैं महसूस करता हूं कि भारत में मोटिवेटड लोगों की कमी है, इसलिए अब मैं मोटिवेशन ढूंढने वाला व्यक्ति बन गया हूं। मैं अब ज्यादा सुनता हूं। मुझे लगता है कि मैंने बहुत ज्ञान दिया। लेकिन अब वक्त है लेने का। इस बदलाव ने मुझे शांत कर दिया। मुझे लगता है कि मैं अब कम इंटरव्यू दूं।’

‘क्रिमिनल जस्टिस’ का चौथा सीजन आ चुका है। फैंस इसका आनंद ले रहे हैं। लेकिन त्रिपाठी का कहना है कि जब यह शो शुरू हुआ था तो किसी ने भी इसके इतने चलने की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कहा ‘जब शो शुरू हुआ था तो किसी ने इसके इतने चलने की उम्मीद नहीं की थी। पहला सीजन बहुत अच्छा था। जब मैंने सुना कि इसे श्रीराम राघवन लिख रहे हैं तो मैं बहुत प्रभावित था। मैंने सोचा था कि यह बहुत मजेदार शो होगा। जैकी श्रॉफ और विक्रांत मेसी भी इसमें थे।’

एक नज़र