PM मोदी के ‘न्यू नॉर्मल’ के बयान पर पाकिस्तान देने लगा यूएन चार्टर और शांति के सिद्धांतों की दुहाई

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत (India) ने आतंक के खिलाफ कार्रवाई को केवल स्थगित किया है, समाप्त नहीं किया है. पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को न्यू नॉर्मल (‘new normal’) बताते हुए चेतावनी भरे लहजे में आगे और हमलों की बात कही थी. पीएम मोदी इसके अगले दिन पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पहुंचे और एयरफोर्स के जवानों के बीच जोशीला भाषण दिया. पीएम मोदी के बयानों से तिलमिलाया पाकिस्तान अब यूएन चार्टर और शांति के सिद्धांतों की दुहाई देने लगा है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पीएम मोदी के बयान को उकसावे वाला बताते हुए कहा है कि ऐसे समय में जब शांति और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास चल रहे हैं, भारतीय प्रधानमंत्री का बयान उकसावे को दिखाता है. पाकिस्तान ने सीजफायर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए दावा किया कि हम तनाव कम करने और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए कदम उठा रहे हैं.

पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारतीय कार्रवाई खतरनाक मिसाल है और इसने क्षेत्र को संकट की ओर धकेलता है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के चार्टर और शांति के सिद्धांतों की दुहाई देते हुए कहा है कि कोई भी यूएन चार्टर के सिद्धांतों, उद्देश्यों को चुनौती नहीं दे सकता. पाकिस्तान ने अपनी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा करके इसे सिद्ध भी किया है. पाकिस्तान ने भारत की हर गतिविधि पर नजर रखने की बात कही है और विश्व समुदाय से भी ऐसा ही करने की अपील की है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री के बयान से दोनों देशों के रिश्ते पर खराब प्रभाव पड़ सकता है. विश्व समुदाय को इस तरफ देखना चाहिए. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत का न्यू नॉर्मल बताते हुए कहा था कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा. आतंकियों को घर में घुसकर मारेगा.
