Ola के 90% शोरूम होंगे बंद! इस शहर में स्टोर पर लग रहा ताला

ola

नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के महाराष्ट्र में 90 प्रतिशत शोरूम बंद होने के कगार पर हैं, क्योंकि महाराष्ट्र वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर रजिस्टर्ड हैं. भारतीय बाजार में ओला कंपनी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल करने वाली कंपनी में से एक रही है. लेकिन बाद टीवीएस और बजाज ऑटो के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई, इस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी के महाराष्ट्र में 450 शोरूम हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत शोरूम बंद होने के कगार पर हैं. इससे ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री के साथ-साथ देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में भी हलचल मच सकती है.

Ola के 90% शोरूम होंगे बंद
लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में ओला इलेक्ट्रिक के 450 शोरूमों में से लगभग 90 प्रतिशत को बंद करने का फैसला किया है, क्योंकि इन स्टोरों के पास ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं हैं, जो अनरजिस्टर्ड वाहनों को आउटलेट में रखने और बिक्री को आसान बनाने के लिए एक नियामक जरूरत है. ये ईवी निर्माता के लिए एक और बड़ा झटका है क्योंकि वो पहले से ही सेवा बुनियादी ढांचे की कमी और रजिस्ट्रेशन में परेशानी से जूझ रहे हैं.

ट्रेड सर्टिफिकेट के कारण शोरूम होंगे बंद
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 3 जुलाई को महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने राज्य के परिवहन मंत्री के कार्यालय को सूचित किया कि क्षेत्रीय अधिकारियों ने उन स्टोर्स के खिलाफ कार्रवाई की है जिनके पास आवश्यक ट्रेड सर्टिफिकेट नहीं था. महाराष्ट्र परिवहन विभाग के हिसाब से लोकल रैपिड इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा सभी शोरूम की जांच करने पर पाया गया कि जिन 432 शोरूम का टेस्टिंग किया गया उनमें से 44 के पास ट्रेड सर्टिफिकेट थे और बिना ट्रेड सर्टिफिकेट वाले 388 शोरूम बंद कर दिए गए हैं.” रिपोर्ट में ईवी कंपनी के हवाले से ये भी कहा गया है कि महाराष्ट्र में स्टोर्स के बारे में दावे काल्पनिक, गलत और अनुचित हैं.

इस शहर में स्टोर पर लग रहा ताला
महाराष्ट्र भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए जाना जाता है. पिछले वित्तीय वर्ष में राज्य ने 2,12,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की, जो वित्त वर्ष 2025 में देश के किसी भी राज्य के लिए सबसे ज्यादा थी. ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले वित्तीय वर्ष में 3,44,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज की और अकेले महाराष्ट्र का इसमें 12 प्रतिशत योगदान था.

ऐसे में राज्य में इसके 90 प्रतिशत स्टोर बंद होने से इस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता को बड़ा झटका लगेगा.ये पहली बार नहीं है जब ओला इलेक्ट्रिक विवादों में घिरी हो. इससे पहले, ईवी निर्माता की बिक्री के बाद की सर्विस को लेकर कई उपभोक्ता शिकायतें सामने आई थीं.