सऊदी अरब में शराब पर 73 साल से लगे प्रतिबंध को हटाने की अभी कोई योजना नहीं

000000000000000000000-16

दुबई। 2034 में फीफा विश्व कप (FIFA World Cup.) की मेजबानी करने को तैयार सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने हाल ही में उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिसमें यह दावा किया गया था कि देश में शराब से प्रतिबंध हटने जा रहा है। सऊदी अधिकारी (Saudi officials) ने सोमवार को यह साफ किया है कि 73 साल पुराने प्रतिबंध (73 year old ban.) को हटाने की कोई योजना नहीं है।

इससे पहले वाइन ब्लॉग नाम की एक वेबसाइट में छपी इस रिपोर्ट में कहा गया था कि सऊदी अधिकारियों ने 2034 के फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी की तैयारी के दौरान पर्यटकों के लिए शराब की बिक्री की अनुमति देने की योजना बनाई है। हालांकि इसमें किसी भी सरकारी स्रोत का जिक्र नहीं था। अब एक अधिकारी ने इन खबरों को अफवाह बताया है।

बता दें कि सऊदी अरब और कुवैत एकमात्र अरब देश हैं जहां शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। इसका मुख्य कारण इस्लामिक कानून है, जिसके तहत शराब को एक प्रतिबंधित सामग्री माना जाता है। वहीं सऊदी अरब के राजा को मक्का और मदीना, इस्लाम के दो सबसे पवित्र स्थल, के संरक्षक की उपाधि भी मिलती है।

हालांकि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के शासन में सऊदी अरब में कुछ बड़े बदलाव भी हुए हैं। इसके तहत महिलाओं के लिए भी कई बड़े प्रतिबंध हटाए गए हैं। इससे पहले 2017 में सऊदी अरब में ऐतिहासिक रूप से महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर ड्राइविंग की अनुमति दी गई थी।