अफगानिस्तान में कुदरत का कहर: अब तक 800 जिंदगियां दफन…2500 से ज्यादा घायल, PM मोदी ने जताया दुख

Earthquake-in-Afghanistan-800-death-_V_jpg--1280x720-4g

Earthquake in Afghanistan: पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहर प्रांत में रविवार देर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप इतना खरतनाक था कि इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इससे अब तक 800 लोग अपनी जान गंवा चुकें है, जबकि 2,500 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। इसी बीच पधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवारों प्रति शोक व्यक्त किया है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “अफगानिस्तान में आए भूकंप में हुई जान-माल की हानि से बहुत दुखी हूँ। इस मुश्किल समय में भारत की संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।” उन्होंने कहा, “हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत प्रभावित लोगों को हर संभव मानवीय सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तत्पर है।” विदेश मंत्री डाॅ एस जयशंकर ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख जताया है।

पाकिस्तान सीमा के पास आया भूकंप
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, 6.0 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व में आया। यह इलाका पाकिस्तान सीमा के पास स्थित है। भूकंप का केंद्र जमीन से केवल 8 किलोमीटर (5 मील) की गहराई में था। इसके लगभग 20 मिनट बाद उसी क्षेत्र में एक और झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.5 रही और गहराई 10 किलोमीटर मापी गई। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान में आए इस भीषण भूकंप में अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में अधिकांश कुनार प्रांत के दूरदराज इलाकों से हैं।

अफगानिस्तान में आते रहते हैं भूकंप
अफगानिस्तान का भूकंपों से जुड़ा इतिहास बेहद लंबा और विनाशकारी रहा है। यहां अक्सर हल्के और तीव्र भूकंप आते रहते हैं। 7 अक्टूबर 2023 को देश में 6.3 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके बाद कई तीव्र झटके महसूस किए गए। तालिबान सरकार के अनुसार, इस आपदा में कम से कम 4,000 लोगों की मौत हुई, जबकि संयुक्त राष्ट्र ने यह संख्या करीब 1,500 कम बताई थी। इस भूकंप को हाल के सालों में अफगानिस्तान को सबसे बुरी तरह से प्रभावित करने वाली प्राकृतिक आपदाओं में से एक माना जाता है।