मेहदी हसन ने गेंद से दिखाया कमाल, चकनाचूर किया 13 साल पुराना भारतीय प्लेयर का रिकॉर्ड

बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका दौरे का अंत काफी शानदार तरीके से करते हुए मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में सफलता हासिल की। बांग्लादेश को इस दौरे पर खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जहां 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज भी उन्होंने 2-1 से गंवा दी थी। टी20 सीरीज को बांग्लादेश की टीम लिटन दास की कप्तानी में जीतने में कामयाब जरूर हुई। इस सीरीज का आखिरी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया जिसमें बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन ने गेंद से कमाल दिखाते हुए टीम इंडिया दिग्गज पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर करने का काम किया है।
आर प्रेमदासा स्टेडियम में मेहदी बने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले मेहमान गेंदबाज
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश की टीम को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला जिसमें मेहदी हसन ने अपने 4 ओवर्स की बॉलिंग में सिर्फ 11 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए, इस दौरान वह एक ओवर मेडन भी फेंकने में कामयाब रहे। मेहदी हसन अपने इस गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मेहमान गेंदबाज के रूप में एक टी20 मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग करने वाली खिलाड़ी बन गए। मेहदी ने इस मामले में हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिन्होंने साल 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 4 ओवर्स में 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। मेहदी इस मैच में अपने 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी हासिल करने में कामयाब रहे जिसमें वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले अब तक के सिर्फ पांचवें बांग्लादेश खिलाड़ी बने हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन उस स्तर का देखने को नहीं मिला है, जिसकी सभी को उम्मीद थी। हालांकि टी20 फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन में सुधार जरूर देखने को मिला है। श्रीलंका के खिलाफ मिली टी20 सीरीज में जीत के बाद बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है, जिसमें वह पहले ऐसे बांग्लादेशी कप्तान बन गए हैं, जो घर से बाहर टीम को 2 टी20 सीरीज जिताने में कामयाब हुए हैं।