जयपुर ग्रेटर की मेयर ने लखनऊ महापौर से की शिष्टाचार भेंट

WhatsApp Image 2024-10-17 at 8.58.39 AM

ग्रेटर जयपुर की  महापौर सौम्या गुजर अपने पार्षद प्रतिनिधि मंडल दल के साथ लखनऊ आगमन हुआ। महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल द्वारा अपने मा. पार्षदगणों के साथ पूरी गर्म जोशी से उनका स्वागत किया गया।महापौर लखनऊ से शिष्टाचार भेंट करने के उपरांत लखनऊ व जयपुर के लोगों ने एक दूसरे से अपने अपने विचार साझा किए।जयपुर की मा. महापौर जी का पुष्पगुच्छ एवं राम दरबार की प्रतिमा देकर सम्मानित भी किया गया।

उक्त के बाद जयपुर की महापौर द्वारा अपने जनपद की तमाम बातों से अवगत कराया गया।साथ ही भविष्य में जयपुर में आयोजित होने वाले महोत्सव में  महापौर जयपुर जी के द्वारा लखनऊ की महापौर एवं समस्त पार्षदगणों को आमंत्रित कर होने वाले आयोजन में शामिल होने का आग्रह भी किया।