कराची के मॉल में भीषण आग से हड़कंप, 3 लोगों की मौत, दर्जनों दुकानें जलकर राख
कराची। पाकिस्तान के आर्थिक केंद्र कराची में शनिवार रात एक बड़े अग्निकांड ने शहर को दहला दिया। एक बहुमंजिला शॉपिंग मॉल में अचानक लगी भीषण आग में अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मॉल के भीतर मौजूद दर्जनों दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसमान तक काले धुएं के गुबार से ढक गया।
रात 10 बजे गुल प्लाजा में मचा हाहाकार
यह भयावह हादसा कराची के व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित मशहूर गुल प्लाजा में रात करीब 10 बजे हुआ। उस समय अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अचानक मॉल के एक हिस्से से धुआं उठता दिखा और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय मीडिया का कहना है कि अगर यह आग दिन के व्यस्त समय में लगती, तो हताहतों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती थी।
ज्वलनशील सामान बना आग का ईंधन
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस हिस्से में आग सबसे पहले भड़की, वहां आयातित कपड़ों, गारमेंट्स और प्लास्टिक के घरेलू सामानों का बड़ा भंडार रखा हुआ था। इन अत्यधिक ज्वलनशील वस्तुओं के कारण आग तेजी से फैलती चली गई और कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, आग लगने की वास्तविक वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है। पुलिस और प्रशासन का कहना है कि मॉल के पूरी तरह ठंडा होने के बाद ही फॉरेंसिक जांच शुरू की जाएगी, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी तरह की लापरवाही इसका कारण बनी।

धुएं के गुबार में रेस्क्यू ऑपरेशन, सुरक्षा पर उठे सवाल
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां और बचाव दल मौके पर पहुंचे। घने धुएं और ऊंची लपटों के बीच दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों और पानी की तोपों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की। टीवी फुटेज में देखा गया कि मॉल से उठता काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक नजर आ रहा था, जिससे राहत और बचाव कार्य में भारी मुश्किलें आईं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
गौरतलब है कि कराची में शॉपिंग मॉल में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले नवंबर 2023 में भी एक मॉल में हुए भीषण अग्निकांड में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं ने शहर में मॉल्स और व्यावसायिक इमारतों की अग्नि सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने इस हादसे के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों की समीक्षा की बात कही है।

