Maruti Suzuki e Vitara : मारुति इस दिन लॉन्च करने जा रही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार , कीमत और पावर बेजोड़

Maruti Suzuki e Vitara : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड 3 सितंबर को देश में बहुप्रतीक्षित अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, ई-विटारा, लॉन्च करने के लिए तैयार है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (India Mobility Global Expo 2025) में प्रदर्शित इस इलेक्ट्रिक कार का कड़ा मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, महिंद्रा BE6, MG ZS EV और अन्य प्रतिद्वंद्वियों से होगा। ये एसयूवी न केवल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, बल्कि इसे गुजरात के सुजुकी मोटर प्लांट से जापान और यूरोप समेत अन्य देशों में निर्यात किया जाएगा। कंपनी ने गाड़ी के बारे में धीरे-धीरे कई जानकारियां साझा की हैं।
डिजाइन
डिज़ाइन की बात करें तो, इसमें हेडलाइट में एकीकृत तीन-बिंदु मैट्रिक्स एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट है। इसके अलावा, हेडलाइट के बीच में विशिष्ट Piano black accents भी आकर्षक हैं। ब्रांड ने Rear Windshield पर नेक्सा ब्रांडिंग लगाई है। इन सब के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील, मज़बूत सी पिलर और LED Taillights का नया डिजाइन भी है।

कलर ऑप्शन
मारुति सुजुकी e-Vitara को कुल 10 आकर्षक कलर ऑप्शन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसमें 6 मोनो-टोन और 4 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। मोनो-टोन विकल्पों में नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, ब्लूइश ब्लैक और Opulent Red जैसे रंग शामिल हैं।
पावर
पावर की बात करें तो, सिंगल-मोटर 49 kWh मॉडल 142 bhp पावर देता है, जबकि 61 kWh वेरिएंट 172 bhp का ज्यादा पावर देता है। दोनों ही मॉडल 192.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। वहीं, ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट, जो डुअल मोटर्स से लैस है, 178 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
