Kia Syros HTK (EX) लॉन्च: सनरूफ, 12.3-इंच स्क्रीन और 5-स्टार सेफ्टी के साथ SUV ₹10 लाख से कम में उपलब्ध
नई दिल्ली। किआ इंडिया ने अपनी Syros लाइनअप में नया HTK (EX) ट्रिम पेश किया है। यह SUV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9,89,000 रुपये है, जबकि डीजल वर्जन 10,63,900 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदी जा सकती है। आइए जानते हैं इस नए HTK (EX) ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
New Kia Syros HTK (EX) फीचर्स
2026 Kia Syros HTK (EX) में LED DRLs, LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स दिए गए हैं। R16 अलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, डोर हैंडल्स और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा भी मिलते हैं। इंफोटेनमेंट के लिए 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी के लिहाज से यह SUV ABS विद EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, मैन्युअल IRVM और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसी खूबियों से लैस है।

New Kia Syros HTK (EX) इंजन ऑप्शन
किआ Syros HTK (EX) दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। पहला 120 बीएचपी, 172 एनएम वाला 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन और दूसरा 116 बीएचपी, 250 एनएम वाला 1.5-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन है। दोनों वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक और डीजल वर्जन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक विकल्प भी उपलब्ध हैं।
New Kia Syros HTK (EX) कीमत और मुकाबला
HTK (EX) ट्रिम की कीमतें पेट्रोल वर्जन के लिए 9,89,000 रुपये और डीजल वर्जन के लिए 10,63,900 रुपये (एक्स-शोरूम) हैं। यह कीमत इसे Tata Nexon, Skoda Kushaq, Maruti Brezza और Hyundai Venue जैसी SUVs के मुकाबले आकर्षक विकल्प बनाती है। ट्रिम में रियर वेंट के साथ मैन्युअल एसी, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटो-फोल्ड फंक्शन और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर ORVMs दिए गए हैं। टर्बो-पेट्रोल वर्जन में 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील भी शामिल हैं।

