कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में जैकी श्रॉफ लगाएंगे कॉमेडी और ड्रामा का तड़का

1752645382529

मुंबई। जैकी श्रॉफ अब कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे (Kartik Aaryan and Ananya Pandey) की आने वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ (film ‘Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri’) का हिस्सा बन गए हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह और जैकी श्रॉफ एनर्जेटिक म्यूजिक पर मस्त अंदाज़ में दिख रहे हैं। वीडियो में जैकी श्रॉफ हमेशा की तरह अपने खास स्वैग में नजर आ रहे हैं, जिससे साफ है कि इस बार भी वह स्क्रीन पर जबरदस्त धमाल मचाने वाले हैं।

हाउसफुल 5 से दर्शकों को हंसाने के बाद, जैकी श्रॉफ एक बार फिर इस रोमांटिक कॉमेडी के ज़रिए लोगों को हंसी की सवारी कराने के लिए तैयार हैं। ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का निर्देशन समीर विद्वांस (Sameer Vidwans) कर रहे हैं और यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं जैकी श्रॉफ अपनी अगली फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ में भी नजर आएंगे, जो 18 जुलाई को रिलीज होगी।