UP में दिव्यांग का घर बुलडोजर से ढहाने में कानूनगो-लेखपाल नपे, DM ने नायब तहसीलदार को भी हटाया

लखनऊ: यूपी के फतेहपुर में मलवां ब्लॉक के बरकतपुर गांव में मनमाने ढंग से बुलडोजर से गिराए गए दिव्यांग के घर का मामला लखनऊ तक पहुंचा तो धड़ाधड़ कार्रवाई हो गई। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कानूनगो और क्षेत्रीय लेखपाल को निलंबित करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दे दिए। वहीं नायब तहसीलदार को तहसील से हटाते हुए कार्रवाई के लिए राजस्व परिषद में पत्राचार भी कर दिया। बता दें, बिंदकी विधायक जयकुमार जैकी ने सोमवार को इस मामले को प्रमुख सचिव के सामने रखा था। इसके बाद उन्होंने मुख्य एवं विशेष सचिव रविंद्र कुमार को जांच के लिए भेजा। पीड़ित के बयान दर्ज करने के साथ ही ढहे घर की फोटो लेकर वह लखनऊ रवाना हो गए।
बरकतपुर गांव में 16 जुलाई को चकमार्ग पर अतिक्रमण के आरोप में दिव्यांग अनिल कुमार का घर ढहा दिया गया था। पीड़ित का आरोप था कि पैमाइश में मकान का सिर्फ कुछ हिस्सा चकमार्ग पर निकला था, लेकिन राजस्व अफसरों ने पूरे आवास को जमींदोज करते पूरे परिवार को बेघर कर दिया। बिंदकी विधायक ने रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी। एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि खागा तहसील के नायब तहसीलदार अरविंद कुमार के अगुवाई में राजस्व टीम से मामले की जांच कराई गई थी। जांच में राजस्व कर्मियों की लापरवाही सामने आई है।

रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने कानूनगो जितेंद्र सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल आराधना को निलंबित किया है। लेखपाल की जांच तहसीलदार सदर और कानूनगो की जांच एसडीएम बिंदकी को सौंपी गई है। वहीं नायब तहसीलदार कांधी जीएल राठौर को तहसील से हटाते हुए भूलेख दफ्तर से संबद्ध किया गया है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए राजस्व परिषद को लिखा गया है। डीएम रविन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को पीएम आवास समेत सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए बीडीओ को भेजकर सारी प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है।