जालंधर की बेटी रेचल गुप्ता वापस करेंगी अपना क्राउन, मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का जीत चुकी हैं खिताब

Rachel-Gupta-will-return-her-crown

जालंधर: मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी जालंधर की बेटी रेचल गुप्ता अपना क्राउन वापस करेंगी। इस संबंधी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है। उन्होंने संदेश में लिखा कि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का क्राउन वापस करने जा रही हैं क्योंकि वे इस पूरी तकलीफदेह सफर के संबंध में एक वीडियो शेयर करेंगी ताकि लोगों को सबकुछ पता चल सके।

उन्होंने कहा कि उनका सपना था इस खिताब को जीतना लेकिन क्राउन मिलने के बाद का सफर वादों के टूटने से भरा रहा इसलिए उन्होंने क्राउन वापस करने का फैसला लिया है। रेचल गुप्ता ने राजस्थान के जयपुर में जी स्टूडियो में आयोजित प्रतिष्ठित Miss Grand India 2024 प्रतियोगिता जीती थी।