Indonesia Strong earthquake : धरती की गड़गड़ाहट से मचा हड़कंप , आया 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप

Indonesia Strong earthquake : इंडोनेशिया के दक्षिण-पूर्वी हिस्से (south-eastern part) में स्थित तनिम्बर द्वीप समूह (Tanimbar Islands) में सोमवार को 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। यह जानकारी जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (German Centre for Geosciences) ने दी है। जीएफजेड के अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (US Geological Survey) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की है।
भूकंप के तेज़ झटकों के बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। हालांकि, फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन लगातार स्थिति पर नज़र रखे हुए है और अच्छी खबर यह है कि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जिस इलाके में भूकंप आया, वह भौगोलिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। तनिम्बर द्वीप समूह प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ़ फायर’ का हिस्सा है जिसे पृथ्वी पर सबसे ज़्यादा भूकंप आने वाला क्षेत्र माना जाता है। इस इलाके में अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं क्योंकि यहाँ कई टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं।

