IndiGo ने DGCA के कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा, बीते 7 दिनों में हजारों फ्लाइट कैंसिल कर चुकी है एयरलाइन कंपनी
इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और COO इसिड्रे पोरक्वेरस ने सोमवार को एयरलाइन के फ्लाइट ऑपरेशन्स में भारी संकट को लेकर DGCA द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। एयरलाइन के एक सोर्स ने सोमवार को ये जानकारी दी। एयरलाइन के दो टॉप एग्जीक्यूटिव को नोटिस का जवाब देने के लिए सोमवार शाम 6 बजे तक का समय दिया गया था। इंडिगो के एक सोर्स ने PTI को कन्फर्म किया, “चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पीटर एल्बर्स और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इसिड्रे पोरक्वेरस ने कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है।”
DGCA ने शनिवार को जारी किया था कारण बताओ नोटिस
हालांकि, जवाब में क्या कहा गया है, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है। DGCA ने शनिवार को इंडिगो के CEO और COO को कारण बताओ नोटिस जारी करके फ्लाइट ऑपरेशन्स में भारी रुकावटों पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा था। इंडिगो ने जवाब देने के लिए 24 घंटे का अतिरिक्त समय मांगा था, जिसके बाद डेडलाइन को बाद में सोमवार शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया था।
हजारों फ्लाइट कैंसिल, लाखों यात्री परेशान
लगातार 7 दिनों से, इंडिगो ने हजारों फ्लाइट्स कैंसिल कीं और बेहिसाब उड़ानों में देरी की, जिससे लाखों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एल्बर्स और पोरक्वेरस को भेजे गए नोटिस में रेगुलेटर ने कहा था कि बड़े पैमाने पर ऑपरेशनल फेलियर प्लानिंग, ओवरसाइट और रिसोर्स मैनेजमेंट में बड़ी चूक दिखाते हैं।

ड्यूटी निभाने में नाकाम रहे सीईओ
इसिड्रे पोरक्वेरस एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर भी हैं। रेगुलेटर ने एल्बर्स को भेजे नोटिस में कहा था, “CEO के तौर पर, आप एयरलाइन के असरदार मैनेजमेंट को पक्का करने के लिए जिम्मेदार हैं, लेकिन आप भरोसेमंद ऑपरेशन करने और यात्रियों को जरूरी सुविधाएं देने के लिए समय पर इंतजाम करने में अपनी ड्यूटी निभाने में नाकाम रहे हैं।”
नए नियमों का पालन करने के लिए नहीं हुए सही इंतजाम
नोटिस में कहा गया कि फ्लाइट में रुकावट का मुख्य कारण एयरलाइन के लिए मंजूर FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) स्कीम को आसानी से लागू करने के लिए बदली हुई जरूरतों को पूरा करने के लिए सही इंतजाम न करना है।

